मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होगी क्षम्य-जिलाधिकारी, #jaunpurnews

Share

जौनपुर उत्तर प्रदेश के शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के द्वारा विगत दिनों एच०डी०एफ०सी० बैंक शाखा, जेसीज चौराहा, ओलन्दगंज रोड, का औचक निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सीएम युवा उद्यमी योजनान्तर्गत 56 आवेदन पेंडिंग हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निस्तारण किए जाने हेतु शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया।


इसके पश्चात भी आवेदक अमित सिंह पुत्र विरेन्द्र बहादुर सिंह पता शेखपुर कचहरी, तहसील सदर, द्वारा जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष यह शिकायत की गई कि उक्त बैंक शाखा पर प्रोसेसिंग फीस मांगी जा रही है। जबकि इस योजना में सरकार की तरफ से कोई प्रोसेसिंग चार्ज की फीस नहीं लगती है।
आवेदक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उसे एक माह तक लगातार बैंक में बुलाने के बाद भी सीएम युवा उद्यमी योजनान्तर्गत ऋण आवेदन का प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने उक्त विषय को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कहा कि उनके द्वारा स्वयं शाखा निरीक्षण के दौरान निर्देशित करने और शाखा प्रबंधक द्वारा आश्वस्त करने के बावजूद भी आवेदक का प्रार्थना पत्र निरस्त कर देना, एक गंभीर विषय है। इससे युवा उद्यमी हतोत्साहित और परेशान है तथा अन्य युवा भी हतोत्साहित हो रहे हैं, जबकि जनपद जौनपुर में इस योजनान्तर्गत अन्य बैंको के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य किया गया है तथा जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान है। परन्तु एचडीएफसी बैंक द्वारा अपेक्षित प्रयास नहीं किया जा रहा है।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक एचडीएफसी वाराणसी को प्रकरण के महत्व एवं गम्भीरता से अवगत कराते हुए प्रकरण का स्वयं संज्ञान में लेकर तथा जांच कराकर उत्तरदायी/दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए, अवगत कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शासन की प्राथमिकता में शामिल एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उद्यम शुरू करने हेतु ऋण सहायता उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी द्वारा लगातार बैंकों का निरीक्षण करते हुए यह निर्देशित किया जा रहा है कि प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवाओं को ऋण उपलब्ध कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरते जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *