जौनपुर जिले की जफराबाद पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है।पुलिस ने क्षेत्र के नौ लोगों के ऊपर गैंगेस्टर तथा पांच लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में 257 लोगों के पास लाइसेंसी असलहे है।जिनमे से 48 असलहे जमा करा लिया गया है।24 लोगों के विरुद्ध 110 मिनी गुंडा की कार्यवाही की जा चुकी है।इसके अलावा हर बीट के एस आई व सिपाहियों को अराजक तत्वों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।साथ ही हिदायत दी गयी है किसी गलत ढंग से पाबंद नही किया जाय।