चित्रकला प्रतियोगिता में उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल का जलवा,छात्रा ने जीते 51 हजार तो शिक्षक ने जीता 21 हजार रुपए, #jaunpurnews

Share

जौनपुर: चित्रकला प्रतियोगिता में उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल का जलवा, शिक्षक को ₹21,000 व छात्रा को मिला ₹51,000 का पुरस्कार

जौनपुर। ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक और छात्रा ने अपनी कला का लोहा मनवाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।आज ‘सुशासन दिवस’ के शुभ अवसर पर जनपद के प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सामान्य वर्ग में विद्यालय के कला शिक्षक नवीन कुमार विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹21,000 का चेक प्रदान किया गया। वहीं, कक्षा 9 से 12 (जूनियर वर्ग) में विद्यालय की मेधावी छात्रा अदिति गिरी ने प्रथम स्थान हासिल कर ₹51,000 का चेक पुरस्कार स्वरूप अपने नाम किया।

माननीय अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री माननीय श्री गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद माननीया सीमा द्विवेदी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया। अतिथियों ने नवीन कुमार विश्वकर्मा और अदिति गिरी की कलात्मक प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दोहरी जीत से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने इस शानदार उपलब्धि पर विजेताओं को बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *