विद्युत विभाग के शिथिल कार्यशैली से प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी को भी कराया गया है अवगत

जौनपुर-जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के निर्देश के क्रम में अधिशासी अभियंता जौनपुर नगर ने अवगत कराया है कि जनपद में अनुरक्षण माह एवं विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव हेतु विद्युत विभाग द्वारा माह अगस्त 2025 में नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गो एवं प्रमुख मोहल्लों में कुल 110 नग जर्जर एस०टी० पोल बदले गये, 153 नग खुले हुए एल०टी० डिस्ट्रीब्यूशन बाक्श बदल गये सुरक्षा की दृष्टि से 174 नग एस०टी० पोल पर प्लास्टिक लगाया गया तथा 11 नग वितरण परिवर्तकों की सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिग का कार्य कराया गया।
उन्होंने यह भी अवगत कराया गया है कि शेष बचे हुए जर्जर पोलो के बदलने की कार्य प्रगति पर है एवं सुरक्षा की दृष्टिगत से समस्त कार्य को पूर्ण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में भी बैठक आयोजित कर अधीक्षण अभियंता विद्युत- प्रथम, द्वितीय खंड अधिशासी अभियंता- प्रांतीय खंड, निर्माण खंड अधिशासी अभियंता- जल निगम शहरी/ ग्रामीण, समस्त अधिशासी अधिकारी को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त विद्युत खंभों, सड़कों, नाली, गड्ढों आदि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जर्जर खंभे गड्ढे आदि जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना अथवा जनहानि की संभावना है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित करते हुए तत्काल मरम्मत कार्य कराए जाने के निर्देश देते हुए सात दिवस के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी द्वारा प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी से पत्राचार कर ग्रामीण/ नगरीय क्षेत्रों में लटके हुए तार तथा सभी जर्जर विद्युत खंभों को अब तक ना बदले जाने के संबंध में अवगत भी कराया गया है तथा अपेक्षित कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया है जिससे प्रतिस्थापन कार्य के दौरान आरडीएसएस योजना अंतर्गत पूर्व में लगाए गए खभों की डुप्लीकेशन ना हो तथा भविष्य में किसी अनहोनी या अप्रिय घटनाओं की संभावनाओं से बचा जा सके।
