नदी में बहता मिला तीन बच्चों का शव,आजमगढ़ जौनपुर जिले की सीमा विवाद,#UpTalkNews

Share

डेंगू से मौत के बड़ी तीनों शवों को नदी में बहाया गया था घंटों विवाद के बाद आजमगढ़ पुलिस तीनों शवों को ले गई अपने साथ

बेसू नदी में तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी,

जौनपुर-आजमगढ़ सीमा पर घंटों चला विवाद

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के भादो पुल के नीचे रविवार शाम 4 बजे बेसू नदी में तीन मासूमों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शवों को देख चरवाहों ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन घटनास्थल जौनपुर-आजमगढ़ की सीमा पर होने से दोनों जिलों की पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर घंटों तक विवाद चलता रहा।

पटिया और साड़ी में बंधे मिले शव

नदी में मिले तीनों शव पटिया और साड़ी के टुकड़े में बंधे हुए थे, जो पुलिया के नीचे अटके मिले। मृतकों में विनीता (6) और पिंटू (2) पुत्री-पुत्र दिनेश व सनी (3) पुत्र हरेंद्र बनवासी शामिल हैं। तीनों बच्चे आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के निवासी थे। बच्ची की नाक पर चोट के निशान और पैर की उंगलियां रस्सी से बंधी हुई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक शव पुल से करीब 15 मिनट की दूरी पर नग्न अवस्था में भी मिला।

बीमारी से हुई थी मौत, परिवार ने नदी में बहाया

खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बच्चों की बीमारी से मौत का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने परंपरागत तरीके से शवों को कफन में बालू और रस्सियों से बांधकर नदी में प्रवाहित किया था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीमा विवाद बना बड़ी चुनौती

घटना स्थल जौनपुर और आजमगढ़ की सीमा पर होने के कारण पुलिस के बीच काफी देर तक यह तय नहीं हो पाया कि कार्रवाई किस थाने की होगी। बाद में खेतासराय पुलिस ने जांच और आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी संभाली।

ग्रामीणों का कहना है कि घटना बेहद दर्दनाक है। बच्चों के शवों के मिलने से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *