जौनपुर पुलिस जानलेवा चाईनीज मांझा बेचने वाले 6 पतंग विक्रेताओं को पुलिस ने पकड़ कर गंभीर धाराओं में भेजा जेल, जौनपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप
जौनपुर-युवाओं में पतंग उड़ाने का एक अलग ही क्रेज है, जहां युवाओं और बच्चो में पतंग के साथ-साथ चाईनीज मांझे का प्रयोग धड़ल्ले से करने लगे हैं जो सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है उसी क्रम में जनपद जौनपुर के सिटी कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के साथ मिलकर छापेमारी की गई जिसमे टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी कर 6 आरोपियों को भारी संख्या में चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया,जौनपुर पुलिस की चाइनीज मांझे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही से पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।
जौनपुर में चाइनीज मांझा से मौत व घायल होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने गुरुवार को नगर में छापेमारी की। सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी के नेतृत्व में दो घंटे तक अभियान चलाया गया।
जिसमें पतंग-मांझा की कई दुकानों को बंद कराके चार लोगो को गिरफ्तार किया। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता में लेते हुए अभियान चलाया। कोतवाली क्षेत्र में चलने वाली पतंग की कई दुकानों पर छापेमारी की गई।चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले पतंग कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पतंग की दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, कोतवाल मिथिलेश मिश्रा और तमाम पुलिस की टीम मौजूद रही।
वही इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी ने बताया कि चाइनीस मांझा की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है उसको ध्यान में रखते हुए हमारी टीम कई दिनों से इस पर काम कर रही थी।चाइनीस माझे पर पूर्णता प्रतिबंध लग सके इसीलिए आज कई दुकानों पर छापा मार कर भारी मात्रा में चायनीज मांझा बरामद किए गया और छह लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहाकि आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा जब तक त्यौहार खत्म नहीं हो जाता।
बाईट- जल राजन चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर