
जौनपुर। योगी सरकार के सत्ता में आते ही एक ओर जहां माफिया के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस एनकाउंटर के डर से अपराधियों ने थाने पहुंचकर सरेंडर करना भी शुरू कर दिया है। अपराधियों को मिट्टी में मिलने का डर लगातार सताने लगा है यही वजह है कि सामान्य से लेकर कुख्यात अपराधियो के विरुद्ध निर्भीक होकर लगातार की गई कार्यवाई के बलबूते यूपी पुलिस ने अपने इकबाल को कायम रखा है। कानून व्यवस्था के जिस मुद्दे पर भाजपा ने लंबे वर्षों बाद प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार दोहराने का कीर्तिमान स्थापित किया है। उस व्यवस्था का कड़ा संदेश भी अपराधियों में एकदम साफ है।
अपराध व अपराधियो के विरूद्ध योगी की जीरो टाररेंस की नीति की रफ्तार कायम है। पुलिस की गोली और बुलडोजर का डर अपराधियों में इतना गहरा चुका है कि वे खुद अपने गले व हाथों में जरायम से तौबा करने की तख्ती लेकर थाने में पहुच रहे है।
शनिवार को बरसठी थाने में देखने को मिला जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से विभिन्न मामलो में 10 हिस्ट्रीशीटर
- अशोक कुमार मिश्रा निवासी निगोह थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- दिनेश कुमार यादव निवासी राजापुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- सुबाष पुत्र स्व0 राजबली निवासी दतांव थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- मुन्ना पुत्र स्व0 हवलदार निवासी बारीगांव थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- रमई पुत्र स्व0 झुलई निवासी निगोह थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- उपेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बलिकरन निवासी भदरांव थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- शिवप्रकाश उर्फ करिया निवासी दतांव थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- दशरथ सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी गनेशपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- रूपचन्द यादव पुत्र राम सूरत यादव निवासी पल्टूपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर
- सुधाकर सिंह पुत्र काशी प्रसाद सिंह निवासी महमूदपुर बडेरी थाना बरसठी जनपद जौनपुर
हाथों में तख्तियां लेकर पहुचे और थाना प्रभारी के समक्ष शपथ ली कि अब भविष्य में कभी भी अपराध नही करेंगे, हमें सुधरने का मौका दिया जाए। इसके साथ यह भी कहा कि अगर इनके आसपास के इलाके में कोई अपराध होता है तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे। पुलिस ने बताया कि थाने पर हाजिरी के क्रम में यह सभी शातिर अपराधी पहुचे थे, जहां थाना निरीक्षक गोविंद देव मिश्रा के सामने सभी तख्ती लेकर खड़े नजर आए और अपने संकल्प के बारे में बताया पुलिस ने भी सभी को सामूहिक रूप से अपराध न करने की शपथ दिलाकर हिदायत देते हुए रवाना किया।