जौनपुर जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ सिंह ने करीब एक दर्जन इंस्पेक्टर और एस आई के कार्य क्षेत्रों में किया फेरबदल।

एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने करीब एक दर्जन थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
अमरेंद्र कुमार सिंह को इंस्पेक्टर मुंगराबादशाहपुर
किरन कुमार सिंह को इंस्पेक्टर शाहगंज की कमान
दीपेंद्र सिंह को केराकत थाने की कमान
देवानंद रजक को बरसठी थाने की कमान
श्री प्रकाश शुक्ल को जफराबाद थाने की कमान
रमेश कुमार को व.उ.नि. मडियाहूं
प्रदीप कुमार सिंह को खेतासराय थाने की कमान
त्रिवेणी सिंह को प्रभारी एसओजी टीम
रामाश्रय राय को प्रभारी स्वाट
मंजय यादव को व.उ.नि.शाहगंज

