
जौनपुर – चाईनीज मांझे की चपेट में आने से फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. समीर हाशमी की मौके पर दर्दनाक मौत बीते गत दिनों पहिले चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी जिनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एवं चाइनीस मांझा का बहिष्कार करने के लिए एक विशाल केंडल मार्च निकाला गया जिसमें फिजियोथैरेपी समीर हाशमी को नाम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई कैंडल मार्च जेसीज चौराहे से शुभारंभ करके सद्भावना पल के गोपी घाट पर समाप्त की गई जिसमे चीनी मजे को लेकर घोर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं फिजियोथैरेपिस्ट समीर हाशमी की मृतक आत्मा की शांति की लिए प्रार्थना की गई है जिसमें डॉ. महेंद्र पाल,डॉ. संतोष मौर्या, डॉ.अमित तिवारी, , डॉ.वरुण कुमार गोंड,डॉ. अश्वनी चौबे, डॉ. योगेश,डॉ. रितेश अग्रहरि,डॉ. शरद मिश्रा, डॉ. प्रदीप मौर्या , डॉ.ऋषि यादव , डॉ. प्रदीप गुप्ता
डॉ. अनंत चौहान एवं जौनपुर फिजियोथेरेपी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य के साथ– 2 समस्त फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित रहे
