
जौनपुर-सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघावल स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से संबंधित एक ऋण प्रकरण में बैंक ने अगली कार्यवाही की तिथि घोषित कर दी है। कठार निवासी मीनू उपाध्याय पत्नी अनिल उपाध्याय द्वारा 31 मार्च 2023 को डेयरी फर्म के नाम 47 लाख 50 हजार रुपये का ऋण लिया गया था। निर्धारित समय पर ऋण की किस्तें जमा न होने के कारण संबंधित खाता एनपीए घोषित कर दिया गया। इसके बाद बैंक की ओर से SARFAESI अधिनियम के अंतर्गत 13(2) का डिमांड नोटिस जारी किया गया, लेकिन नोटिस में उल्लिखित राशि भी जमा नहीं की गई।
लगातार बकाया रहने पर बैंक प्रशासन ने 6 जनवरी 2026, दिन मंगलवार को संपत्ति पर सेल नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि 7 फरवरी 2026 को संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। बैंक अधिकारियों के अनुसार यह कदम बैंक की धनराशि की वसूली के लिए नियमानुसार उठाया गया है।

