मकर संक्रांति पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सार्वजनिक अवकाश, परीक्षाएं स्थगित, #jaunpurnews

Share

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

कुलसचिव केशलाल द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार पूर्व घोषित अवकाश तालिका में 14 जनवरी 2026 को घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए 15 जनवरी 2026 (मकर संक्रांति) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके चलते उक्त तिथि को आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय की समस्त परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि एवं समय-सारिणी शीघ्र ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। सभी छात्र-छात्राओं, संबंधित महाविद्यालयों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *