सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के हाथों भेजी एक लाख की आर्थिक सहायता,#jaunpurnews

Share

आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में केराकत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट पसेवां, थाना कोतवाली केराकत के निवासी स्व, शमशेर चौहान के आवास पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज की उपस्थिति में उनके पिता जयदेव चौहान को समाजवादी पार्टी की तरफ से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।


ज्ञात हो कि विगत वर्ष 30 जुलाई 2025 को केराकत के मई गोदाम रोड पर दबंगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थीं।
समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य अपने पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार के साथ पोस्टमार्टम से लेकर अंत्येष्टि किए जाने तक दुख में खड़े होकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।
जिसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी गई जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए चेक के द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के हाथों एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को पीड़ित परिवार से साझा करते हुए कहा कि पार्टी आपके साथ खड़ी है भविष्य में भी हरसंभव मदद करती रहेगी।
इस अवसर पर केराकत के पूर्व प्रत्याशी संजय सरोज, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश अहीर, प्रांतीय सदस्य दीपचंद राम, पार्टी के ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, ज़िला उपाध्यक्ष गण हीरालाल विश्वकर्मा, सुरेश यादव, ज़िला सचिव गुलाब यादव, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नीरज पहलवान, महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला रमेश डॉ श्यामप्रकाश सरोज, सत्यनारायण यादव, रणजीत चौहान सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
इस आशय की सूचना ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *