गोमती नदी पर नवनिर्मित पुल का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन, जनता को मिला आवागमन का नया विकल्प, #Jaunpurnews

Share

29.93 करोड़ की लागत से बने पुल से यातायात सुगम, ग्रामीणों ने जताया प्रशासन का आभार

जौनपुर-जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा गोमती नदी पर प्यारेपुर से अलीगंज बाजार के निकट कलीचाबाद मार्ग पर नवनिर्मित पुल का अवलोकन किया गया। यह पुल पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग सहित कुल 211.88 मीटर लंबा है, जिस पर लगभग 2993.31 लाख रुपये की लागत आई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोगिता की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में प्रारंभ हुआ था। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में निर्माण में आ रही कमियों को दूर करते हुए विगत एक वर्ष के भीतर कार्य को पूर्ण कराया गया। पुल को गत दिसंबर माह में आम जनता के आवागमन के लिए खोल दिया गया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस पुल के चालू होने से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज तथा शहर आने-जाने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों और आमजन से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के निर्माण से यातायात काफी सुगम हो गया है, समय की बचत हो रही है और जाम की समस्या से भी राहत मिली है। इसके साथ ही अंतरजनपदीय कनेक्टिविटी पहले से अधिक बेहतर हो गई है, जिससे व्यापार और दैनिक आवागमन में सुविधा बढ़ी है।

आमजन ने पुल निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गरीब और असहाय लोगों को कंबल भी वितरित किए। इस अवसर पर डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर जे. पी. गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *