जौनपुर-जिले में पड़ रही अत्यधिक शीतलहर एवं घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जौनपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिलाधिकारी के निर्देश क्रम में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त मदरसा, सहायता प्राप्त, आईसीएसई, सीबीएसई व अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक दिनांक 10 जनवरी 2026 को शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

