नगर क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था की गहन समीक्षा,#dmjaunpur

Share

क्षतिग्रस्त पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक सफाई और शुद्ध जल पर डीएम के सख्त निर्देश

जौनपुर

 जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में नगर क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक्सईएन जल निगम (शहरी), सभी अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य नगरवासियों को निर्बाध एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना रहा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर सीमा के अंतर्गत किसी भी वार्ड या मोहल्ले में यदि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त पाई जाती है तो उसका तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मत सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वार्डों का निरीक्षण कर यह भी जांच की जाए कि उपभोक्ताओं द्वारा लिए गए जल कनेक्शन के पाइप नालियों में तो नहीं डाले गए हैं। यदि कहीं ऐसी स्थिति मिलती है तो उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाए। साथ ही यदि किसी उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन का पानी नाली में बहाया जा रहा है तो उसे तत्काल बंद कराया जाए।

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में स्थापित सभी ओवरहेड टैंकों की नियमित सफाई कराने तथा इसके लिए रजिस्टर बनाकर सफाई की तिथि और समयावधि दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने नलकूपों पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डोजर सिस्टम को दुरुस्त कर नियमित रूप से सोडियम हाइपो क्लोराइड मिलाकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। प्रातःकाल और सायंकाल सभी वार्डों और मोहल्लों में जलापूर्ति के समय ओटी टेस्ट अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।

इसके अलावा सभी नलकूपों और मिनी नलकूपों के आसपास प्रतिदिन साफ-सफाई कराने तथा इसकी जिम्मेदारी पम्प चालकों की निगरानी में सुनिश्चित कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि पिछले एक वर्ष में जलापूर्ति से संबंधित जितनी भी शिकायतें दर्ज हुई हैं, उनका पुनः निरीक्षण कर फीडबैक के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, एक्सईएन जल निगम शहरी सचिन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *