पुलिस लाइन परिसर का एसपी ने किया सघन निरीक्षण,#jaunpurpolice

Share

निर्माण कार्य, प्रशिक्षण व्यवस्था और स्वच्छता पर दिया विशेष जोर

जौनपुर-पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन परिसर का सघन भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनका मुख्य उद्देश्य पुलिस लाइन में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेना, पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को बेहतर बनाना तथा अनुशासन और कार्यक्षमता को और सुदृढ़ करना रहा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने परिसर में निर्माणाधीन बहुमंजिला आवासीय भवन का स्थलीय अवलोकन किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक मनोयोग से कर सकें।

इसके पश्चात पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट प्रशिक्षुओं की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षुओं के रहने, खाने एवं प्रशिक्षण से जुड़ी सुविधाओं को बारीकी से परखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण का स्तर उच्च कोटि का होना चाहिए ताकि भविष्य में एक अनुशासित, सक्षम और जिम्मेदार पुलिस बल तैयार हो सके।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ने पूरे पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्यालयों, बैरकों और आवासीय क्षेत्रों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से कार्यक्षमता और मनोबल दोनों में वृद्धि होती है।

इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन गोल्डी गुप्ता (IPS) सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *