सहायक अध्यापक परीक्षा-2025 की तैयारियों की समीक्षा, डीएम ने दिए सख्त निर्देश, #jaunpurnews

Share

17 जनवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा, नकलविहीन आयोजन पर प्रशासन का जोर

जौनपुर

सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) (प्रा०) परीक्षा-2025 के सफल, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक निर्धारित है। जनपद में परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रथम पाली में 21 और द्वितीय पाली में 12 केंद्र शामिल हैं। प्रथम पाली में 9600 तथा द्वितीय पाली में 4992 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा आंतरिक एवं बाह्य कक्ष निरीक्षकों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। लगभग 800 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती एवं प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा कराया जा रहा है। सभी कक्ष निरीक्षकों का जनपद स्तरीय प्रशिक्षण 13 जनवरी 2026 को मध्यान्ह 12:00 बजे टीडी डिग्री एवं इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान आयोग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। फ्रिस्किंग की निर्धारित पद्धति अपनाई जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व परमानंद झा, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, समन्वयी पर्यवेक्षक बीआर पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, ट्रेजरी ऑफिसर उमाशंकर सहित आयोग के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *